Doon Prime News
sports

केवल क्रिकेट के मैदान में ही नहीं रियल लाइफ में भी हीरो हैं धोनी, दोस्ती की मिसाल की थी पेश, जब अपने जिगरी की जान बचाने के लिए दिल्ली एम्स में कराया था भर्ती

धोनी और संतोष लाल

जब भी दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों की बात आती है तो उसमें महेंद्र सिंह धोनी का नाम ना आए यह तो हो ही नहीं सकता। क्योंकि महेंद्र धोनी ने अपने क्रिकेट के करियर में ना केवल बल्ले से बल्कि अपनी बेहतरीन कप्तानी से भी भारतीय क्रिकेट टीम को कई बड़े मैचों में जीत हासिल करवाई है। और धोनी ही ऐसे एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने ICC द्वारा आयोजित तीनों बड़े इवेंट जीते हैं,चाहे फिर वह टी 20 वर्ल्ड कप हो या वनडे वर्ल्ड कप हो या फिर ICC चैंपियनशिप।

आम लोगों की तरह जीवन व्यतीत करते हैं धोनी
आज इसी कारण कई युवा खिलाड़ी धोनी को अपना रोल मॉडल यानी आदर्श मानते हैं। धोनी के विषय में कहा जाता है कि वह आज जितने बड़े क्रिकेटर हैं उससे कहीं ज्यादा गुणा वह एक अच्छे इंसान हैं। आम लोगों की तरह ही अपना जीवन व्यतीत करते हैं जिससे जुड़ी कई कहानियां हम सभी जानते हैं। तो चलिए आज जानते हैं धोनी की ऐसी ही दरियादिली और उनकी दोस्ती की कहानी जिसे सुनकर आप भी धोनी पर पहले से ज्यादा गर्व करने लगेंगे।

अपने जिगरी दोस्त संतोष लाल से सीखा था हेलीकॉप्टर शॉट
आपको बता दें कि धोनी का सबसे फेवरेट शॉट हेलीकॉप्टर शॉट है जिसे लगाकर उन्होंने भारत को वर्ल्ड कप में चैंपियन भी बनाया था।लेकिन यह बात बहुत कम लोगों को पता है कि धोनी ने यह शार्ट अपने बचपन के दोस्त संतोष लाल से सीखा था। और वो इसे थप्पड़ शॉट बोलते थे।इस बात का खुलासा धोनी की बनी बायोपिक MS धोनी -द अनटोल्ड स्टोरी में किया गया है।


2013 में संतोष लाल की हो गई थी मृत्यु
लेकिन अफसोस की बात यह है कि धोनी के दोस्त संतोष लाल अब इस दुनिया में नहीं है साल 2013 में संतोष लाल की एक भयानक बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी। बताया गया कि जब संतोष लाल 2013 में बीमार हुए थे तब धोनी विदेशी दौरे पर थे।ऐसे में जब उन्हें खबर लगी कि संतोष लाल गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं और नाजुक हालत में है तब धोनी ने अपने परिवार के सदस्यों को संतोष की मदद करने के लिए कहा था।

यह भी पढ़े -IND vs SA : जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के यह तीन खिलाड़ी थे असली हकदार, BCCI ने मोहम्मद सिराज को शामिल कर करी बड़ी गलती


जिगरी की जान बचाने के लिए धोनी ने किया था हर संभव प्रयास

वहीं धोनी ने दिल्ली एम्स में भर्ती करवाने का पूरा इंतजाम करवाया था और अपने दोस्त को बचाने के लिए हर संभव मदद करने की कोशिश की। लेकिन शायद भगवान को कुछ और ही मंजूर था। जिससे संतोष लाल की जान नहीं बच पाई। बताया गया कि संतोष लाल को पेनक्रियाज में इंफेक्शन हुआ था जो कि काफी बढ़ चुका था और कंट्रोल से बाहर हो गया था।

Related posts

“वर्ल्ड क्रिकेट में अब …”, विराट कोहली का 49वां शतक बनते ही वसीम अकरम ने पूरी दुनिया के सामने कर दिया बड़ा ऐलान।

doonprimenews

आईसीसी ने जारी की ताजा रैंकिंग,मुंबई में बल्ले से विफल सूर्यकुमार शीर्ष पर बरकरार, ईशान -हुड्डा की रैंकिंग में भी हुआ भारी बदलाव

doonprimenews

T20वर्ल्ड कप 2022 के लिए यह होगी भारतीय टीम , इन खिलाडियों को किया गया शामिल

doonprimenews

Leave a Comment