खबर खेल जगत से है जहां T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने के बाद संजू सैमसन लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्हें एक बार फिर से टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया है इसके बाद उनके फैंस लोकेश राहुल और ऋषभ पंत को लगातार ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं। जी हां बता दे कि संजू के फैंस के मुताबिक इन दोनों खिलाड़ियों की जगह सैमसन को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता था। लेकिन सैमसन इस बात को नहीं मानते हैं। T20 वर्ल्ड कप टीम में मौका नहीं मिलने के बाद संजू सैमसन ने अपने दिल की बात कही है और उनका यह बयान सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने इस बार अपनी बल्लेबाजी की बजाय बातों से सभी का दिल जीत लिया है।आपको बता दें कि सैमसन ने अपने बयान में कहा अगर वह लोकेश राहुल और ऋषभ पंत के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे तो अपने देश का नुकसान करेंगे। क्योंकि दोनों खिलाड़ी भारत के लिए ही खेलते हैं इसके बाद उनकी जमकर तारीफ हो रही है।
Sanju Samson is an incredible and down to earth human being.pic.twitter.com/Xaln77a77d
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 17, 2022
ऋषभ पंत और लोकेश राहुल मेरी ही टीम के लिए खेलते हैं : संजू सैमसन
वायरल वीडियो में संजू ने कहा, ” इन दिनों मीडिया और सोशल मीडिया में यह चर्चा है कि भारतीय टीम में संजू चौथे नंबर पर किसकी जगह आएंगे।क्या आप ऋषभ पंत या लोकेश राहुल की जगह लेंगे। मेरी सोच पूरी तरह साफ है कि पंत और राहुल दोनों मेरी ही टीम के लिए खेलते हैं अगर मैं अपने ही साथी खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करूंगा तो मैं अपने देश का नुकसान करूंगा।लेकिन मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मैंने 5 साल बाद वापसी की।भारतीय टीम 5 साल पहले नंबर 1 थी और अभी भी है।भारतीय क्रिकेट के 15 सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में जगह बनाना बड़ी बात है।साथ ही आपको अपने बारे में सोचना होता है यह जरूरी है कि आपकी मानसिक स्थिति सही हो और आप सकारात्मक तरीके से सोचे।
तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन पारियां खेल चुके हैं लोकेश राहुल
ऋषभ पंत और लोकेश राहुल पर टीम मैनेजमेंट भरोसा कर रहा है। राहुल ने तीनों फॉर्मेट में कई बेहतरीन पारियां खेलकर खुद को साबित भी किया है वह भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान बनने के दावेदार हैं और फिलहाल तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के उपकप्तान हैं। वहीं अगर ऋषभ पंत की बात की जाए तो ऋषभ पंत भी टेस्ट के बाद वनडे में खुद को साबित कर चुके हैं और हाल ही में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। हालांकि 2020 में अब तक उन्होंने अपने नाम के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन आने वाले समय में वह इस फॉर्मेट में कमाल कर चुके हैं।
आने वाले समय में T20 क्रिकेट में कमाल करेंगे ऋषभ पंत
बता दें कि भारतीय क्रिकेट में खिलाड़ियों पर भरोसा करने की परंपरा नई नहीं है धोनी ने विराट,रोहित अश्विन और जडेजा जैसे खिलाड़ियों पर भरोसा जताया और आज यही खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट के स्तंभ है वहीं सौरव गांगुली ने हरभजन सिंह, मोहम्मद कैफ,जहीर खान और वीरेंद्र सहवाग पर भरोसा जताया था और अब सभी खिलाड़ियों का नाम दिग्गजों में शुमार है। आने वाले समय में पंत भी T20 क्रिकेट में कमाल कर सकते हैं आईपीएल में उन्होंने दिखाया है कि उनके अंदर इस फॉर्मेट में तूफानी बल्लेबाजी करने की क्षमता है।