इस वक़्त की बड़ी खबर उत्तराखंड से आ रही है।जहाँ चंपावत जिले में तैनात एसडीएम अनिल चन्याल अपने सरकारी आवास से कही चले गए है।बता दें की उनका सरकारी मोबाइल वह आवास में ही छोड़ गए हैं जबकि उनका personal number बंद आ रहा है।मामले की सूचना मिलने के बाद कुमाऊं के कमिश्नर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम चंपावत से फोन पर भी बात की है।
यह भी पढ़े –यहाँ School Van अनियंत्रित होकर गिरी खाई में, बाल-बाल होने से बचा बड़ा हादसा*
आपको बता दें की प्राप्त जानकारी में यह बताया गया है की आज सुबह जब उनका स्टाफ ड्यूटी पर जाने से पहले एसडीएम को लेने पहुंचा तो एसडीएम नहीं मिले थे। बीते दो दिनों से लगातार अवकाश था।मामले की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर कुमाऊं दीपक रावत ने डीएम चंपावत को सर्विलांस की मदद लेने व सीसीटीवी कैमरे चेक कराने के भी निर्देश दिए है।