Doon Prime News
uttarakhand

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर किया येलो अलर्ट जारी, राज्य में देहरादून,नैनीताल समेत कई जनपदों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग

उत्तराखंड में बारिश का दौर बना हुआ है मौसम विभाग द्वारा एक बार फिर प्रदेश के कुछ जनपदों में 4 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की माने तो राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों और जनपदों में अनेक स्थानों तथा मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं आने वाले 4 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा।


आपको बता दें की मौसम विभाग द्वारा आज राज्य के देहरादून ,नैनीताल और चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताने के साथ ही सतर्क रहने की सलाह दी है। वहीं इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तीव्र बौछार तथा आकाशीय बिजली चमकने की आशंका भी जताई है।

यह भी पढ़े –पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई सतर्कता समिति की बैठक,साल 2015 में हुई दरोगा भर्ती में धांधली को लेकर विजिलेंस जांच की दी मंजूरी*


वहीं दूसरी ओर 2 सितंबर को राज्य के देहरादून ,चंपावत और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका तथा पर्वतीय क्षेत्रों में गरज चमक के साथ तीव्र बौछार और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।वहीं 3 और 4 सितंबर को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज बारिश, आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना जताई है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी करते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है

Related posts

बाबा केदार के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं ने एक बार फिर बनाया नया रिकॉर्ड, 29 हजार से ज्यादा बाल भक्तों ने किए दर्शन

doonprimenews

बड़ी खबर: अब प्रदूषण से होगा बचाव, अमरनाथ यात्रियों के लिए सौर ऊर्जा से बनेगा लंगर।

doonprimenews

केंद्र सरकार ने नियमों में किया बदलाव अब आपदा में फसल बर्बाद होने पर किसानों को मिलेगा अधिक मुआवजा, जानिए कितने का मिलेगा लाभ

doonprimenews

Leave a Comment