सराय ख्वाजा स्थित एक ओयो होटल में होटल मैनेजमेंट की एक छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बता दें कि आरोप है कि सहपाठी ने छात्रा को झांसा देकर पहले सराय ख्वाजा मेट्रो स्टेशन बुलाया। फिर होटल ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बता दें कि दोनों दिल्ली में एक होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के छात्र हैं। वहीं, आरोपी पलवल का रहने वाला है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं,पुलिस के मुताबिक पीड़िता दिल्ली स्थित ईश्वर नगर क्षेत्र की रहने वाली है। वह दिल्ली स्थित एक होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट मे होटल मैनेजमेंट कर रही है। वहीं पलवल का एक युवक भी पढ़ाई कर रहा है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि इंस्टीट्यूट में आरोपी से उनकी दोस्ती हो गई। बता दें कि अप्रैल में उसने फोन पर उसे मिलने के लिए सराय ख्वाजा मेट्रो स्टेशन बुलाया।
आपको बता दें कि पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने पहले से ही एक ओयो होटल में कमरा बुक कर रखा था। वह उसे झांसा देकर वहां ले गया और दुष्कर्म किया। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। बता दें कि पीड़िता के मुताबिक उसने यह बातें अपने परिनजों को बताई। इसके बाद शनिवार को सराय ख्वाजा थाना में मामले की शिकायत दी गई। वहीं, फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।