Doon Prime News
nation

चिंतपूर्णी माता के दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त , 11लोग हुए घायल

दुर्घटना

एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि माता चिंतपूर्णी के दर्शन करके लौट रहे मध्यप्रदेश के कुछ श्रद्धालुओं की बस हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के मुबारिकपुर में पलट गई। बस पर ड्राइवर का बस पर नियंत्रण नही रहा जिसके कारण हादसा घटित हो गया। सभी श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई हैं। लेकिन चार श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें सिविल अस्पताल अम्ब से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में रेफर कर दिया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि बस में 34 लोग सवार थे। सभी मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के रहने वाले हैं।

उतराई पर ब्रेक न लगने के कारण यह हादसा घटित हो गया। गंभीर रूप से घायल लोगों में बस ड्राइवर पुष्पराज, वार्ड नंबर नौ दलौदा चौपाटी जिला मंदसौर, कमलाबाई, माधवलाल निवासी निगम, रुक्मण बाई निवासी बोरखेड़ी व गोपाल भाई निवासी उदयपुरा मंदसौर शामिल है।

यह भी पढ़े – अल्मोड़ा जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर नशे में मिला धुत, जिस दौरान उसने इलाज के लिए पहुंचे लोगों के साथ ही की अभद्रता

हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए ये लोग।

बस हादसे में बस ड्राइवर पुष्पराज पुत्र शंकर लाल निवासी वार्ड नंबर नौ दलोंडा चौपाटी। जिला मंदसौर, मध्यप्रदेश 50 वर्षीय कमल बाई पत्नी माधवलाल निवासी निमज एमपी 65 वर्षीय रूकमण बाई पत्नी जेताराम निवासी बोरखेड़ी, जिला मंदसौर और 62 वर्षीय गोपाल बाई पत्नी राम मीणा निवासी उदयपुरा मन्दसौर। गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन सभी को प्रशासन ने पांच ₹5000 फौरी राहत देकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में रेफर करवा दिया है। हालांकि घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Related posts

दुबई जा रहे व्यक्ति के पास से इस एयरपोर्ट पर किये गए 11.87 लाख डाॅलर बरामद, AIU द्वारा की गई कार्रवाई

doonprimenews

CBSE term 2 परीक्षा के लिए जारी हुई ये महत्वपूर्ण अपडेट, जल्द पढ़े ये अपडेट

doonprimenews

Weather Update- लगातार तीसरे दिन मौसम हुआ मेहरबान, शनिवार देर रात भी Delhi और NCR में जमकर हुई बारिश

doonprimenews

Leave a Comment