Doon Prime News
sports

इस भारतीय खिलाड़ी ने 28 वर्ष की उम्र में ही करियर में की कामयाबी हासिल, आज है करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक, जाने कौन है यह खिलाडी

जसप्रीत बुमराह

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज़ Jasprit Bumrah ने अपनी बहुत कम उम्र में ही अपने करियर में कामयाबी हासिल कर ली है। जसप्रीत बुमराह भारत के अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में भी शामिल है।BCCI के कॉन्ट्रैक्ट में जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में भी शामिल है।इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह के अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है।

कुछ ऐसा है बुमराह का एंटरटेनमेंट रूम
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह की उम्र 28 साल है। बुमराह अपनी फास्ट बॉलिंग के चलते मशहूर है लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका मुंबई में अपना एडिशन घर है। मुंबई भले ही मैदान में पूरी मेहनत के लिए जाने जाते हैं, लेकिन जब रिलैक्स करने की बात आती है तो भी वह पीछे नहीं रहते। बुमराह के घर में एक एंटरटेनमेंट रूम में है जहां वह अक्सर फुर्सत के साथ बैठकर कुछ समय व्यतीत करते हैं। इस कमरे में बैठकर उन्हें वीडियो गेम खेलना काफी पसंद है।

घर में है हरी-भरी बालकनी
वहीं जसप्रीत बुमराह के घर की दीवारे और फर्नीचर बेहद ही खूबसूरत हैं। उन्हें लाइट कलर की सजावट बेहद पसंद है। बता दे कि जसप्रीत बुमराह ने अपनी बालकनी को भी हरा भरा रखा है और उन्होंने कई गमले लगा रखे हैं। इसके साथ -साथ विंड चाइम्स भी इस जगह की खूबसूरती पर चार चांद लगा रहे हैं।

यह भी पढ़े -Mirzapur 3 की शूटिग हुई शुरू, बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगो का इंतजार हुआ खत्म


बेडरूम में की गई है वुडन फ्लोरिंग
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह के बेडरूम में वुडेन फ्लोरिंग की गई है। और कमरे के दरवाजे में नीले रंग का स्लाइडर लगाया गया है। जसप्रीत को अपना कमरा साफ रखना पसंद है वह किसी भी तरह की गंदगी अपने कमरे में बर्दाश्त नहीं करते हैं। कई बार वे खुद रूम की सफाई करते दिखे हैं।

Related posts

इन खिलाड़ियों ने जमकर ठोके अर्धशतक , वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने आखिरकार जीत हि ली सीरीज।

doonprimenews

वर्ल्ड कप में विराट की दमदार पारी को लेकर बोले रवि शास्त्री – आलोचकों ने इस हीरे पर बनाया काफी दबाव और उसने दिखाया वह कौन है?…..

doonprimenews

चार चौके और चार छक्के मारने वाला यह खिलाड़ी कर रहा सबको हैरान, 61 गेंदों में बना डाले 112रन, एशिया कप के लिए होना चाहिए था चयन

doonprimenews

Leave a Comment