Demo

जम्मू कश्मीर इलाके से एक खबर सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर प्रशासन ने आतंकी गतिविधियों में शामिल चार सरकारी कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। जिसमे बिट्टा कराटे की पत्नी भी शामिल है।

बिट्टा कराटे की पत्नी जम्मू कश्मीर के प्रशासनिक सेवा में थीं, उनको नौकरी से निकाल दिया गया है। वहीं सईद सलाहुद्दीन के तीसरे बेटे पर भी एक्शन लिया गया है। बिट्टा कराटे की पत्नी और कश्मीर विश्वविद्यालय में एक वैज्ञानिक सहित चार सरकारी कर्मचारियों को आतंकी संबंध होने के कारण बर्खास्त कर दिया गया है। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने आर्टिकल 311 का हवाला देते हुए तुरंत प्रभाव से नौकरी से हटाया है।

2011 बैच के JKAS अधिकारी भी हुए सस्पेंड।
इसमें सबसे अहम नाम आसबाह आरजूमंद खान है जो कि बिट्टा कराटे की पत्नी हैं। आसबाह आरजूमंद खान 2011 बैच के JKAS अधिकारी थीं। इसके अलावा हिज़बुल मुजाहिदीन प्रमुख सईद सलाहुद्दीन के बेटे को सरकारी नौकरी से हटा दिया गया है। कश्मीर विश्वविद्यालय में वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर माजिद हुसैन कादिर और सईद मुहीत भट् जो कि कश्मीर विश्वविद्यालय वैज्ञानिक है, उनको भी नौकरी से निकाल दिया गया है। आरोप है कि बिट्टा कराटे की पत्नी और सैयद सलाहुद्दीन के तीसरे बेटे का आतंकवादियों से सीधा कनेक्शन था, जबकि कश्मीरी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और वैज्ञानिक पर आरोप है की ये दोनों अलगाववादी गतिविधियों में शामिल थे।

यह भी पढ़े –भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ डीएस राणा ने धारा चौकी में दी तहरीर, जानें क्या है पूरा मामला

बिट्टा पर कश्मीरी पंडितों की हत्या करने का आरोप।
आपको बता दें कि संदिग्ध आतंकी बिट्टा कराटे पर कश्मीरी पंडितों को मारने का आरोप है। वही जो पंजाब में आतंकवाद और अलग खालिस्तान राज्य की मांग। की गई थी। तब से लेकर अगले कई सालों तक कई जानलेवा आतंकवादी गतिविधियों में मनिंदर सिंह बिट्टा शामिल रहा है।

Share.
Leave A Reply