Khatushyam temple : राजस्थान के Khatushyam जी के मंदिर में आज यानी सोमवार की सुबह करीबन 5 बजे के करीब भगदड़ मच गई, जिसमे ऐसा बताया जा रहा है की Khatushyam आए 3 श्रद्धालुओ की मौत हो गई है। इस घटना में कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस भगदड़ के बीच यह भी सामने आया है की 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है और उनकी हालत गंभीर हो रही हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है की ऐसा क्या हुआ जो khatushyam जी के मंदिर में यूं अचानक भगदड़ मच गई, और जो लोग इस भगदड़ में घायल हो गए हैं उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जयपुर के अस्पताल में दो लोगो को किया रैफर
आपको बता दें कि khatushyam मंदिर राजस्थान के सीकर में स्थित हैं. यहां चल रहें मासिक मेले के दौरान काफी भगदड़ मच गई और उसमे 3लोगो की मौत भी हो गई हैं. और घायल हुए लोगो को जयपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया है, और पुलिस मौके पर मौजूद है।
Khatushyam मंदिर मे कैसे हुआ हादसा
आपको बता दें कि आज सुबह 5 बजे khatushyam मंदिर के परवेशद्वार खोले तो भीड़ का दवाब बढ़ने लगा और फिर अचानक भगदड़ मच गई। इस घटना मे 3 लोगो की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान में जुटी पुलिस
गौरतलब है की एक महीला की पहचान हो गई है, लेकिन अभी 2 लोगो की पहचान करने के लिए पुलिस जानकारी बटोर रही है। मृतकों का शव khatushyam जी सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया है एसएचओ रिया चौधरी मौके पर मौजूद है।