हिंदी सिनेमा से एक दुख भरी खबर सामने आ रही है। बता दें कि बॉलीवुड के जानेमाने एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक दिल से जुड़ी बीमारी के चलते उनका निधन हुआ है और मंगलवार 3 अगस्त की शाम उन्होंने लखनऊ में अंतिम सांस ली।
यह भी पढ़े –आईबी ने दिल्ली पुलिस को किया अलर्ट, 15 अगस्त तक कोई भी आतंकी संगठन कर सकता है हमला
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की एक्टर को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद वो ठीक हो गए थे। इसके तुरंत बाद उन्हें उनके होमटाउन शिफ्ट किया गया जहां उनका निधन हो गया। यदि मिथिलेश चतुर्वेदी के एक्टिंग करियर की बात की जाए तो उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में और नामी एक्ट्रेस के साथ काम किया है। वह फिल्म फिजा, कोई मिल गया, सत्या, गदर: एक प्रेम कथा, बंटी और बबली, कृष, ताल, मोहल्ला, अस्सी और रेडी जैसी फिल्मों में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने वेब सीरीज स्कैम 1992:द हंसल मेहता स्टोरी में भी काम किया था।