Doon Prime News
uttarakashi

उत्तरकाशी में नेलांग घाटी में हुआ भूस्खलन एक जवान की मौत, एक सैन्य अधिकारी घायल

नेलांग घाटी

इस वक्त की खबर उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भारत चीन सीमा से आ रही है जहां नेलांग घाटी में एक बड़ा हादसा हुआ है। बता दे कि यहां पेट्रोलिंग के दौरान भूस्खलन की चपेट में आने से एक सैनिक की मौत हो गई है साथ ही एक सैन्य अधिकारी के घायल होने की भी सूचना मिली है। जिला आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा एक सैनिक की मौत की पुष्टि भी कर दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर भैरो घाटी से 3 किलोमीटर आगे भारी बारिश के चलते भूस्खलन हो रहा था और इस भूस्खलन की चपेट में आने के कारण सैनिक की मौत हो गई है। जबान जम्मू कश्मीर का निवासी बताया जा रहा है और घटना में एक सैन्य अधिकारी भी घायल है आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि सैनिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है।

यह भी पढ़े –T20 में अश्विन के खेले जाने पर उठे सवाल, वर्ल्ड कप 2022 के लिए श्रीकांत ने इन दो खिलाड़ियों को बताया बेहतर स्पिनर


आपको बता दें कि भारी बारिश से हुए भूस्खलन और मलबा आने के कारण उत्तराखंड की 166 सड़कों पर आवाजाही ठप पड़ी हुई है लोक निर्माण विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में मंगलवार को कुल 72 मार्ग अवरुद्ध जबकि 157 माह 1 दिन पहले से ही अवरुद्ध थे।

Related posts

उत्तरकाशी के डोकरानी बामक ग्लेशियर में आया एवलॉन्च, 2 प्रशिक्षकों के हताहत होने की खबर

doonprimenews

Uttarkashi :भारत -चीन सीमा को जोड़ने वाला चोरगाड़ नदी पर बना बैली ब्रिज नदी में समाया, सेना और आईटीबीपी के जवानों को रेकी करने में हो रही दिक्क़त

doonprimenews

Uttarkashi :महापंचायत रोकने के लिए प्रशासन ने पुरोला को छावनी में किया तब्दील,व्यापारी और हिंदू संगठन पुरोला जाने की मांग पर अड़े

doonprimenews

Leave a Comment