Doon Prime News
sports

प्रधानमंत्री मोदी की हर घर तिरंगा मुहिम में सुरेश रैना और युवराज सिंह ने भी दिया साथ , जाने कैसे

देशभक्त

टीम इंडिया को शानदार बल्लेबाज और सुपरहिट फिल्डिंग के लिए सुरेश रैना और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी कभी वापस नहीं मिल सकते हैं। यह दोनों खिलाड़ी केवल बल्लेबाजी और सुपरहिट फिल्डिंग के लिए ही नहीं बल्कि सबसे बड़े देशभक्त होने के यह भी जाने जाते हैं, और दोनों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे सबसे बड़े देश भक्त हैं।
एक समय हुआ करता था जब सुरेश रैना और सिक्सर किंग टीम इंडिया के मध्यक्रम की जान थे। दोनों ही बल्लेबाज कई साल टीम में साथ खेले और दोनों ही 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे हैं। कुछ समय पहले ही हमारे देश के प्रधानमंत्री यानी कि मोदी जी ने सभी से खास अपील की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि सभी लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी पर तिरंगे की तस्वीर लगा ले और इस अभियान को उन्होंने हर घर तिरंगा नाम दिया था।
सबसे पहले मिस्टर आईपीएल ने बदली सोशल मीडिया की DP।
उसके बाद सिक्सर किंग ने रैना की तरह बदली अपनी उसके बाद सिक्सर किंग ने रहना की तरह बदली अपनी DP।
दोनों ही खिलाड़ियों की DP मैं नजर आ रही है तिरंगे की झलक।
साथ ही रहना और युवराज ने अपनी DP को इंस्टा स्टोरी पर भी लगाया।

यह भी पढ़े -देहरादून स्थित जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल के पास नदी में गिरा यूटिलिटी वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त


यदि सबसे पहले बात करें मिस्टर आईपीएल की तो रहना टीम इंडिया से संन्यास लेने के बाद सिर्फ अब आईपीएल ही खेल रहे हैं और इस साल तो नहीं अली खेलने का मौका भी नहीं मिला है। वहीं दूसरी ओर सिक्सर किंग गिल और अभिषेक शर्मा से खिलाड़ियों के साथ समय बिताकर उन्हें निखार रही हैं वहीं दूसरी ओर सिक्सर किंग गिल और अभिषेक शर्मा से खिलाड़ियों के साथ समय बिता कर उन्हें निखार रही हैं।

Related posts

IND vs NZ LIVE Streaming: आज है भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वार्म-अप मैच, जानिए कब और कहा देख सकते है सीधा लाइव मुकाबला

doonprimenews

एक टांग में झूलकर भी श्रेयस अय्यर ने मार दिया शानदार शॉट, देखती रह गई हैदराबाद की टीम,देखिए वीडियो

doonprimenews

पूर्व फील्डिंग कोच और श्रीधर ने बताए अपने तीन पसंदीदा गेंदबाजों के नाम, कहा युवाओं पर नहीं उनके अनुभवों पर जताया भरोसा

doonprimenews

Leave a Comment