इस वक़्त की बड़ी खबर बर्मिंघम से आ रही है जहाँ संकेत सरगर ने अपने बुते पर शानदार प्रदर्शन करते हुए weightlifting में सिल्वर मैडल जीत लिया है।संकेत ने 55किलोग्राम weightlifting इलेवन में यह मैडल हासिल किया है।संकेत द्वारा स्नैच में 113तो वहीं क्लीन एंड जर्क में 135किलोग्राम का वजन उठाया गया।इस इवेंट में मलेशिया के बिन कसदन मोहम्मद पहले स्थान पर रहे।उनके द्वारा क्लीन एंड जर्क में 142किलोग्राम वजन उठाया गया।बता दें की कॉमनवेल्थ गेम 2022की शुरुआत 28जुलाई को Alexander Stadium, Birmingham में हुई थी।
आपको बता दें की 55 किलो भारवर्ग में संकेत ने पहली कोशिश में 107, दूसरी कोशिश में 111 किलो और तीसरी कोशिश में 113 किलो वजन उठाया।लग रहा था कि वह गोल्ड जीत लेंगे। लेकिन क्लीन ऐंड जर्क राउंड में वह पहली कोशिश के बाद चोटिल हो गए। उन्होंने कुल 248 किलो भार उठाया। वह गोल्ड से महज 1 किलो के वजह से चूक गए। महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले संकेत महादेव सरगर ने पिछले साल दिसंबर में हुई कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में नैशनल रेकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने स्नैच में 113 किलोग्राम का वजन उठाकर गोल्ड जीता था