Doon Prime News
Uncategorized sports

भारत के संकेत सरगर ने weightlifting में जीता मैडल, कॉमनवेल्थ गेम में भारत के नाम पहली जीत दर्ज

weigtlifting

इस वक़्त की बड़ी खबर बर्मिंघम से आ रही है जहाँ संकेत सरगर ने अपने बुते पर शानदार प्रदर्शन करते हुए weightlifting में सिल्वर मैडल जीत लिया है।संकेत ने 55किलोग्राम weightlifting इलेवन में यह मैडल हासिल किया है।संकेत द्वारा स्नैच में 113तो वहीं क्लीन एंड जर्क में 135किलोग्राम का वजन उठाया गया।इस इवेंट में मलेशिया के बिन कसदन मोहम्मद पहले स्थान पर रहे।उनके द्वारा क्लीन एंड जर्क में 142किलोग्राम वजन उठाया गया।बता दें की कॉमनवेल्थ गेम 2022की शुरुआत 28जुलाई को Alexander Stadium, Birmingham में हुई थी।

यह भी पढ़ें –1 अगस्त से होने जा रहे हैं बैंकिंग व्यवस्था में कई बड़े बदलाव, यहां जानिए क्या हुए हैं बड़े बदलाव नहीं करना पड़ेगा दिक्कतों का सामना


आपको बता दें की 55 किलो भारवर्ग में संकेत ने पहली कोशिश में 107, दूसरी कोशिश में 111 किलो और तीसरी कोशिश में 113 किलो वजन उठाया।लग रहा था कि वह गोल्ड जीत लेंगे। लेकिन क्लीन ऐंड जर्क राउंड में वह पहली कोशिश के बाद चोटिल हो गए। उन्होंने कुल 248 किलो भार उठाया। वह गोल्ड से महज 1 किलो के वजह से चूक गए। महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले संकेत महादेव सरगर ने पिछले साल दिसंबर में हुई कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में नैशनल रेकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने स्नैच में 113 किलोग्राम का वजन उठाकर गोल्ड जीता था

Related posts

बिजली का बिल जमा कराने के नाम पर करी 10लाख की ठगी, एसटीएफ ने राजस्थान से किया गिरफ़्तार

doonprimenews

वर्ल्ड कप को लेकर ICC का फरमान उड़ा देगा टीम इंडिया की नींद, रोहित और द्रविड़ की बढ़ गई मुश्किलें

doonprimenews

रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर संजय मांजरेकर की तस्वीर शेयर कर लिखा -अपने डियर फ्रेंड को स्क्रीन पर देख रहा हूं, तो फैंस हो गए हैरान,जाने क्या है पूरा मामला

doonprimenews

Leave a Comment