भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला कल यानी 27 जुलाई को हुआ जिसमें भारत ने अपने शानदार प्रदर्शन के साथ जीत हासिल करी। बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शिखर धवन के द्वारा कप्तानी करी गई। सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शुभमन गिल सबसे आगे रहे और उनके बाद टीम के कप्तान शिखर धवन दूसरे नंबर पर रहे।
आपको बता दें की वेस्टइंडीज को क्लीन स्विप कर भारत ने सीरीज 3-0 से जीत ली है। सीरीज जीतने के बाद शिखर धवन ने शुभमन गिल की जमकर तारीफ करी और तारीफ में उन्होंने कहा कि, उनकी तकनीक बहुत अच्छी है। वे एक अच्छे बल्लेबाज़ हैं।मुझे उनमें कहीं हद तक रोहित की झलक दिखती है।वह जिस तरह से बल्लेबाज़ी करता है उसे देखकर लगता है की उसके पास काफी समय है।यह देखकर काफ़ी अच्छा लगा की उसने 98रन की पारी खेली। वह जानता है की अर्धशतक को बड़े स्कोर में कैसे बदला जा सकता है।
बता दें की शिखर धवन भारत के ऐसे पहले कप्तान हैं जिनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को उसकी ही धरती पर तीनों मैच में हराकर सीरीज अपने नाम करी है।रोहित के अलावा ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार,जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली भी इस सीरीज में नहीं खेले थे।धवन ने इंडिया के युवा खिलाडियों को फ्रंट से लीड किया।