Demo

छतरपुर में तेज बारिश कि वजह से पहाड़ पर बिजली गिर गई, जिससे पहाड़ की एक चट्टान टूटकर एक घर में घुस गई। बता दें कि चट्टान की चपेट में आने से छत एवं दीवार गिर घर में खटिया पर सो रहे युवक पर गिर गई और वह हादसे का शिकार हो गया। वहीं, युवक की मां को भी गंभीर चोट आई हैं। बता दें कि दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

वहीं, घटना देर रात 8 से 9 बजे के दौरान गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के कलानी गांव की है। बता दें कि 17 वर्षीय संजय बरार (पिता स्व.भुल्ली बरार) परिवार के साथ घर में सो रहा था तभी बारिश के साथ तेज बिजली कड़की और पहाड़ की चट्टान पर गिरी।

आपको बता दें कि गड़गड़ाहट के साथ चट्टान पहाड़ से फिसल नीचे बने मकान में जा घुसी, जिससे घर की छत टूटकर परिवार के तीन सदस्यों पर गिर गई, जिसमें 17 वर्षीय नाबालिग सहित, माँ रामकुंवर, भाई फूलचन्द्र घायल हो गया। वहीं, घायलों को डायल हंड्रेड की मदद से जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है

Share.
Leave A Reply