खबर क्रिकेट की दुनिया से आई है। जिसमे आज हम क्रिकेटर्स की फैन फॉलोइंग के बारे में चर्चा करेंगे। भारत में तो क्रिकेटरों की पूजा भी की जाती है। धोनी से लेकर सहवाग तक क्रिकेट के मैदान पर कई ऐसे क्रिकेटर्स हुए जिन्होंने इस खेल को नई पहचान दिलाई हैं। इनमें से काफी ऐसे भी क्रिकेटर्स रह चूके हैं जिनका विदाई मैच भी होना चाहिए था, लेकिन वह उन्हें नहीं मिल पाया।
शिवनारायण चंद्रपॉल।
इन्होंने अपने क्रिकेट करियर का आखिरी मैच 2015 में वेस्टइंडीज के लिए खेला था। और इस मैच में वेस्टइंडीज़ ने इंग्लैंड के खिलाफ़ पांच विकेट से मैच को जीता था। लेकिन हम इसको उनका फेयरवेल मैच नहीं कह सकते। शिवनारायण को अपना फेयरवेल मैच खेलने को नहीं मिला और उन्होंने वेस्टइंडीज़ के लिए 164 टेस्ट मैच खेले और 11867 बनाएँ जिसमें उन्होंने 30 सेंचुरी बनाई थी।
युवराज सिंह।
युवराज सिंह की गिनती भारत के लिमिटेड क्रिकेट के गजब बल्लेबाजों में होती है। युवराज सिंह ने हमेशा टीम इंडिया के लिए चौथे नंबर पर ही खेला और टीम इंडिया को काफी मैच जितवाए है। युवराज सिंह को मैन ऑफ द टूर्नामेंट से भी 2011 के आईसीसी विश्व कप के दौरान समानित किया गया था। युवराज सिंह फेयरवेल मैच खेलने के हकदार थे। युवराज सिंह ने अपने क्रिकेट करियर में 304 एकदिवसीय मैच खेले और 8701 रन बनाए
हाशिम अमला
यह भी पढ़े- जानिए संजू सैमसन ने कैसे बदली मैच की तस्वीर, टीम इंडिया के नाम दर्ज कराई जीत
जाहिर खान
पूर्व गेंदबाज जहीर खान ने। 2014 में भारतीय टीम के लिए अपना। आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला बेसिन रिवर्स में खेला था। इन्होंने ने अपने टेस्ट मैचों में 311 और वनडे में 282 विकेट लिए हैं। लेकिन इस खिलाड़ी को अद्भुत खेल को अलविदा कहने का मौका नहीं मिला।
वीरेन्द्र सहवाग।
सहवाग ने अब तक भारत के लिए 104 टेस्ट मैच खेले हैं। सहवाग ने टीम के लिए 23 सेंचुरी भी मारी है, जिनकी मदद से उन्होंने 8586 रन बनाए। सहवाग को अपना फेयरवेल मैच खेलने के लिए मिलना चाहिए था, लेकिन वह उन्हें नहीं मिल था