Delhi के Jaffrabad locality में 4 लोगों की लाश घर में मिली है। बता दे की शुरुआती जांच के बाद कहा जा रहा है कि पति द्वारा पहले अपनी पत्नी और दोनों बच्चियों को गोली मारी गई और फिर उसके बाद खुद को भी शूट कर लिया गया।
वही, जानकारी मिली है कि Jaffrabad में Israr Ahmed नाम के शख्स द्वारा अपनी पत्नी और 2 बेटियों को गोली मार दी गई। बता दे की परिवार के तीनों ही सदस्यों ने मौके पर दम तोड़ दिया। हालांकि जिसके बाद Israr Ahmed द्वारा खुद को भी गोली मार आत्महत्या कर ली गई। सबसे हैरानी की बात ये है कि उस समय Israr Ahmed के घर के बाहर व्यापारी के दो बेटे भी मौजूद थे, लेकिन Israr Ahmed ने उन्हें कुछ नहीं किया। ऐसे में किस कारण से Israr Ahmed द्वारा अपनी पत्नी और सिर्फ दो बेटियों का कत्ल किया गया, फ़िलहाल Police अभी इसकी जांच कर रही है।