Demo

चीन की स्मार्टफोन कंपनी Vivo के खिलाफ ED की छापेमारी काफी समय से चल रही है। ED ने जाँच में तेजी लाकर Vivo इंडिया द्वारा Tax से बचने के लिए कारोबार का आधा हिस्सा यानी 62,476करोड़ चीन भेजे जाने का भी पता लगा लिया है।
जानकारी के अनुसार बताया गया है की ED ने Vivo इंडिया के 48ठिकानों पर छापा मारा था।ED ने मनी लॉन्ड्रिंग रोधी कानून के तहत 465 करोड़ रूपये,73 लाख रुपए नकदी और 2 किलो सोना जब्त किया है।साथ ही Vivo इंडिया से सम्बंधित 23कंपनियों पर भी कार्यवाही कर नकदी जब्त की है।जाँच में यह भी सामने आया है की 119बैंक खातों में 465करोड़ पड़े हैं,जिसमें Vivo के 66करोड़ की एफडी,2किलो सोने की छड़े हैं।

यह भी पढ़े -*एक बार और Whatsapp ला रहा नया feature, Online होकर भी आप किसी को नही दिखेंगे Online*

ED द्वारा बताया गया है की Vivo के पूर्व निदेशक बिन लाऊ ने भारत में कई कंपनियों बनाई हैं लेकिन उसके बाद साल 2018में वे भारत छोड़कर चले गए थे। ED ने यह आरोप भी लगाया है कि Vivo इंडिया के कर्मचारियों ने उसके जाँच के दौरान सहयोग नहीं किया और भागने एवं डिजिटल उपकरणों को छिपाने की कोशिश भी की। हालांकि एजेंसी की तलाशी टीमें इन डिजिटल सूचनाओं को हासिल करने में सफल रहीं।

Share.
Leave A Reply