Demo

आज दिनांक 05 July 2022 को चौकी लामबगड़ से SDRF Team को सूचना प्राप्त हुई कि Badrinath National Highway पर हनुमान चट्टी के पास एक कार अनियंत्रित होकर करीब 300 Meter गहरी खाई में गिरकर अलकनंदा नदी में समा गई। बता दे की जिसमे 03 लोगो के होने की आशंका जताई गई है। वही, जिसकी Searching के लिए SDRF Team की जरुरत है।

उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर SDRF Post पांडुकेश्वर से मुख्य आरक्षी Mangal Singh के नेतृत्व में Rescue Team मय Rescue उपकरणों से तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

वही, SDRF Team द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त लोगों की Searching हेतु Search एंड Rescue Operation शुरू किया गया। जिसके बाद Searching के समय SDRF Team को Car के कुछ पार्ट्स व 02 शव दिखाई दिए, जो वाहन से छिट्टकर गिर गए थे। SDRF Team द्वारा उक्त दोनों शवों को बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। Car व एक महिला लापता है, आशंका है कि उक्त महिला वाहन में फंसी है। जिसकी Searching SDRF Team द्वारा की जा रही है।

यह भी पढ़े- मैदान में दिखा विराट कोहली का रौद्र रूप, एक थ्रो में लीस को पहुंचा दिया मैदान के बाहर, देखिए वीडियो

मृतको का विवरण :-

1- मोना उम्र 27 वर्ष निवासी उत्तर प्रदेश
2- अरुण कुमार S/O सोहन उम्र 33 वर्ष निवासी पौड़ी गढ़वाल।

Share.
Leave A Reply