Demo

खबर केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से है जहां कम्युनिस्ट पार्टी के दफ्तर में देर रात करीब 11.30बजे बमों से हमला किया गया।हमला क्यों किया गया है इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।
हालांकि हमले में किसी के हताहत होनी की खबर नहीं है। मौके पर पहुंचे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं को पुलिस द्वारा आश्वासन दिया गया है। मामले की जाँच गंभीरता से हो रही है। पुलिस द्वारा घटनास्थल की जगह में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए हैं।
सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है की कैसे एक व्यक्ति बाइक पर सवार होकर गेट से दूर जानें से पहले गेट के पास कुछ फेंकते हुए जाता है। व्यक्ति के वहाँ से चले जाने के तुरंत बाद ही एकेजी सेंटर के ठीक सामने एक बम धमाका हुआ, जिससे पूरे इलाके में सन्नाटा छा गया था।

यह भी पढ़े –देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों से लिए गए पीने के पानी के 97सैंपल, रिपोर्ट में निकली चौकाने वाली बात


धमाके की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एकेजी सेंटर में ठहरे वामपंथी नेताओं का कहना है की उन्होंने क्षेत्र के बीच स्थित इमरात के बाहर धमका सुना, इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील भी की।

Share.
Leave A Reply