Demo

इरफान पठान भारतीय क्रिकेट टीम के जाने माने क्रिकेटर रहे है। पठान को उनकी गेंदबाजी के लिए याद किया जाता है। पठान एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी है जिन्हौन अपने दम पर क्रिकेट जगत में अपने सितारे बुलंद किए। लेकिन अब इरफान पठान ने खुद के साथ हुए एक ऐसे किस्से के बारे में बताया है जो बहुत चौंकाने वाला है।

इरफान पठान के अनुसार एक बार वो मध्य प्रदेश के भिंड में मैच खेलने के लिए जा रहे थे। वो मैच खेलकर वापस लौट रहे थे और एक बस में सफर कर रहे थे। बस में जगह नहीं थी इसलिए बहुत संभलकर बैठना पड़ रहा था। जैसे ही कोई गढ्ढा आता तो ड्राइवर तेजी से ब्रेक मार रहा था।

जैसे ही ब्रेक लगता हम लोग गिरने से बचने के लिए आगे की सीट पकड़ लेते थे तभी एक अचानक का झटका लगा और मैंने खुदको संभालने के लिए जो हाथ पड़ा वो पकड़ लिया। इसके बाद मुझे समझ आया की मैंने किसी नवविवाहित महिला की चोटी पकड़ ली है। फिर क्या था लोगों ने आव देखा न ताव मेरी जमकर पिटाई कर डाली।

read this : Rishabh Pant वर्ल्ड कप खेलेंगे या नही, मुहम्मद कैफ ने कर दिया साफ, कह डाली ये बड़ी बात

मैने लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन पहले लोग नहीं समझे फिर सभी को समझ आ गया को ये कैसी हुआ है। इसके बाद लोगों ने इरफान पठान से सॉरी भी कहा।

Share.
Leave A Reply