उत्तरकाशी में यहाँ बाल बाल होने से बचा एक बड़ा हादसा। बची 25 लोगों की जान। बता दे की डमटा में 1 दिन पहले ही 27 लोगों ने दुर्घटना के चलते अपनी जान गवाई थी, वही फिर से एक बार बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। सुचना के अनुसार बताया जा रहा है की Yamunotri धाम के निकट जानकी चट्टी के पास Parking में सोमवार की दोपहर को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते बचा, जिससे उसमें सवार 28 तीर्थयात्रियों की जान बाल-बाल बच गई।
यह भी पढ़े- Baramulla encounter : भारतीय सेना का आतंकियों पर कहर, इस पाकिस्तानी आतंकी का किया सफाया
गौतलब है की जानकी चट्टी में तीर्थयात्रियों से भरी बस के ब्रेक फेल होते ही बस अनियंत्रित हुई तो तीर्थयात्रियों में चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद अनियंत्रित हुई बस एक ढाबे और Parking में खड़ी तीन कारों से भी टकराई और साथ ही दो घोड़े भी इस हादसे की चपेट में आ गए, हालाँकि जिसमें एसे क घोड़े की मौत हो गई है, जबकि दूसरे घोड़े के दो पांव फ्रैक्चर हो गए।