Congress party के लिए वर्तमान का समय बेहद ही चुनौतियों से भरा हुआ है। जहां एक के बाद एक राज्यों में कांग्रेस चुनाव हार रही है, तो वहीं अब कांग्रेस की भीतरी कलह भी खुलकर सबके सामने आ रही है। एक के बाद एक पार्टी के बड़े नेता पार्टी के खिलाफ बयान दे रहे हैं और कई नेता तो पार्टी का साथ भी छोड़ दे रहे हैं, ऐसे ही नेताओं की लिस्ट में Kapil Sibal का नाम भी शामिल हो गया है।
लंबे समय से congress के साथ जुड़े रहे Kapil Sibal ने आखिरकार पार्टी को अलविदा कह दिया। अब खबर आ रही है कि कपिल सिब्बल जल्द ही Samajwadi party से राज्यसभा में जाएंगे। वे पहले भी Akhilesh Yadav से मुलाकात कर चुके हैं। बताया जा रहा है, कि आज भी कपिल सिब्बल लखनऊ में ही मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें : bank account से 31 लाख रुपए किए गायब, फिर ऐसे लगा दिए ठिकाने, एसटीएफ ने किया खुलासा
आपको बता दें कि Kapil Sibal लंबे समय से Congress से नाराज चल रहे हैं। वह कई मंचों पर खुलकर कांग्रेस के खिलाफ बयान दे चुके थे और G-23 में भी वह शामिल थे। ऐसे में इस बार लग रहा था कि हो सकता है कपिल सिब्बल को कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा ना भेजें, लेकिन उससे पहले ही कपिल सिब्बल ने सभी को चौंकाते हुए कांग्रेस को अलविदा कह दिया।