Demo

नौकरी का इन्तेजार कर रहे लोगो के लिए खुशखबरी। बता दे की Uttarakhand के युवाओं के लिए Bank में नौकरी के लिए अच्छा मौका है। आप अगर Bank में नौकरी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है कि Almora Urban co-operative Bank द्वारा 100 रिक्त पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। Bank के महाप्रबंधक PC Tiwari द्वारा बताया गया कि Special Officer IT के 15 पद, Special Officer Law के 2, Clerk और Cashier के 75 और टाइपिस्ट के 8 पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

यह भी पढ़े- ट्रेनों में सीट न होने से यात्रियों को हुई दिक्कतें, अगर आप भी करने वाले हैं यात्रा तो जान लें हाल

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 12 June तक Online आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार Almora, Haldwani, Dehradun और Roorkee केंद्र पर परीक्षा दे सकते हैं। इसकी विस्तृत सुचना Bank की Website से प्राप्त कर सकते हैं।

Share.
Leave A Reply