Doon Prime News
uttarakhand

Dehradun Breaking : bank account से 31 लाख रुपए किए गायब, फिर ऐसे लगा दिए ठिकाने, एसटीएफ ने किया खुलासा

Dehradun bank fraud

Dehradun Breaking : Digital हो रही इस दुनिया में अब crime के तरीके भी एडवांस हो चुके हैं। चोरी, ठगी डकैती के पारंपरिक तरीकों को छोड़ अब ठग और अपराधी अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं और लोगों को लाखों करोड़ों का चूना लगा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला Uttarakhand से भी सामने आया था।

दरअसल उत्तराखंड की राजधानी Dehradun में Central Bank of India के खाते से करीब 31 लाख रुपए गायब हो गए थे और जब इस मामले की जांच शुरू हुई तो STF को कई ऐसी जानकारियां हाथ लगी, जो बेहद ही चौंकाने वाली थी और अब इस मामले का खुलासा करते हुए STF के द्वारा गिरफ्तारियां भी कर ली गई है और यह भी पता लगा लिया गया है, कि वह पैसा कैसे ठिकाने लगाया गया था।

ये भी पढ़ें : राहत भरी खबर : भीषण गर्मी के बीच खुशखबरी, उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

दरअसल जिन बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों को हम अपना पैसा सौंप कर आते हैं, वही अधिकारी और कर्मचारी लोगों की खून पसीने की कमाई को गायब करने में लगे हुए थे। एसटीएफ के अनुसार Dehradun में इन बैंक कर्मचारियों के द्वारा यह 31 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई और बैंक खाते का एक्सेस लेकर 31 लाख रुपए की रकम निकाली गई और उसे amazon पर online gold खरीद कर ठिकाने लगा दिया गया

Related posts

चलती ट्रेन से गिरा यात्री, प्लेटफार्म और पटरियों के बीच बुरी तरह फंसा, CCTV मे कैद हुआ खौफनाक मंजर

doonprimenews

केदारनाथ धाम में लगातार हो रहे हिमस्खलन के बाद प्रशासन अलर्ट मोड़ पर,धाम में पर्यटकों के यहाँ जाने पे लगी रोक

doonprimenews

चारधाम यात्रा-2022 का हुआ औपचारिक शुभारंभ, संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिखाई हरी झंडी

doonprimenews

Leave a Comment