Doon Prime News
nation

PM Kisan Samman Nidhi : इन किसानों को नहीं मिलेगी किसान योजना की 11वीं किस्त, कही आप भी तो नहीं इस लिस्ट में शामिल

Kisan

PM Kisan Yojana 11th Installment के तहत किसानों के खाते में 31 May को पैसे आने वाले हैं। बता दे की कृषि मंत्री Narendra Singh Tomar द्वारा एक कार्यक्रम के समय इस बात की जानकारी दी गई। लेकिन कई बार आवेदन में हुई गलतियों के चलते कुछ किसानों की किस्त अटक जाती है।

जानिए क्यों अटक जाते हैं पैसे?

आपको बता दे की PM Kisan Yojana Benefits के तहत केंद्र सरकार के पास करोड़ों आवेदन आते हैं लेकिन इनमें से कई आवेदन तो पेंडिंग रह जाते हैं क्योंकि उनमें कई तरह की गलती भी होती है और फिर जिसके चलते इन किसानों की किस्त रुक जाती है। बता दे की इसमें Bank Detail से लेकर Typing तक की गलतियां होती है और तो और कई बार नाम गलत हो जाते हैं और कई बार Detail Aadhar Card से मैच नहीं करता है।

फॉर्म फिल करते समय इस बात का रखे ध्यान

1- फॉर्म भरते समय अपना नाम अंग्रेजी में लिखे।

2- जिनका नाम आवेदन में Hindi में है, वे उसे English में कर लें।

3- अगर आवेदन में नाम और बैंक खाते में आवेदक का नाम अलग-अलग है तो आपका पैसा अटक सकता है।

4- अगर बैंक का IFSC कोड, Bank Account Number और गांव का नाम लिखने में गलती हुई तो भी आपकी किस्त आपके खाते में नहीं आएगी।

5- हाल ही में, बैंकों के विलय के कारण IFSC कोड बदल गए हैं। इसलिए आवेदक को अपना नया IFSC कोड अपडेट करना होगा।

यह भी पढ़े- बड़ी खबर : उत्तराखंड के लक्ष्य सेन से प्रधानमंत्री मोदी ने अल्मोड़ा से मंगवाई थी ये खास चीज, आज लक्ष्य ने दिया प्रधानमंत्री को गिफ्ट

ऐसे सुधारें गलतियां

  1. इसके लिए सबसे पहले आप pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  2. अब ‘किसान कॉर्नर’ के विकल्प को चुनें।
  3. यहां आपको ‘Aadhar Edit’ का विकल्प दिखाई देगा, यहां आप अपने Aadhar Number में सुधार कर सकते हैं।
  4. अगर आपने अपना Bank Account Number में गलती की है तो आपको इसे सुधारने के लिए कृषि विभाग के कार्यालय या लेखपाल से संपर्क करना होगा।

Related posts

Big Breaking- शुक्रवार की रात घर के बाहर खड़े एक किसान की गोली लगने से हुई मौत, किसान की मौत से परिवार में मचा कोहराम

doonprimenews

18वर्ष से कम उम्र की मुस्लिम लड़कियों से शादी गैरकानूनी? नैनीताल हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से माँगा जवाब

doonprimenews

SBI alert : स्टेट बैंक खाताधारकों के साथ हो सकता है बड़ा फ्रॉड, ये SMS आए तो तुरंत करें डिलीट वरना हो जाएगा खाता खाली

doonprimenews

Leave a Comment