Demo

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि अगर आप भी उत्तराखंड में चार धाम यात्रा आने का मन बना रहे हैं तो यह खबर पढ़ना आपके लिए बेहद जरूरी है राज्य में चार धाम योजना के तहत अब बिना पंजीकरण के कोई दर्शन नहीं कर पाएगा बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में इस बार चार धाम यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं हालात यह है कि व्यवस्था को संभालना राज्य सरकार के लिए मुश्किल हो रहा है ऐसे में सरकार ने चार धामों में यात्रियों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है।

वहीं, ऐसे में अब बिना पंजीकरण के किसी भी यात्री का धाम में दर्शन कर पाना संभव नहीं है पंजीकरण अनिवार्य करने के बाद अब केदारनाथ में दर्शन के लिए 31 मई तक बुकिंग नहीं हो पा रही है केदारनाथ में दर्शन पूजन के लिए 31 मई तक पंजीकरण फुल हो चुका है केदारनाथ में अब तक 2 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

यह भी पढ़े – यहां मां की ममता हुई शर्मसार: तीसरी बेटी होने पर जंगल में फेंक आई, शव को ऐसे लगाया ठिकाने।

आपको बता दें कि यमुनोत्री में भी यही हाल है यहां भी 31 मई तक पंजीकरण पूरा हो चुका है दर्शन के लिए 31 मई के बाद ही की ही तारीख मिल पाएगी वहीं बद्रीनाथ और गंगोत्री में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है अब बद्रीनाथ में 20 मई और गंगोत्री धाम में 25 मई के बाद पंजीकरण उपलब्ध होगा बता दें कि सरकार ने केदारनाथ धाम के लिए 13 हजार बद्रीनाथ धाम के लिए 16 हजार गंगोत्री के लिए 8 हजार और यमुनोत्री धाम के लिए 5 हजार प्रतिदिन संख्या तय कि है।

Share.
Leave A Reply