Uttarakhand में Corona संक्रमण एक बार फिर से पांव पसारने लगा है। तो इसी बीच Uttarakhand से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है की Uttarakhand में शनिवार को Corona के 24 नए मरीज मिले है। बता दे की Corona संक्रमित मिलने से हड़कंप की स्थिति बन गई है।
बता दे की Uttarakhand में शनिवार को Corona के 24 नए मरीज मिले और चार ठीक हुए। वही, जिसके बाद अब राज्य में Active मरीजों की संख्या 108 हो गई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को Dehradun में 10, Almora में 4, Haridwar में 4,Nainital में 4, Rudraprayag में 1 मरीज में Coronavirus की पुष्टि हुई। साथ ही आपको बता दे की शनिवार को 2,246 मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट आई और 2,129 के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। राज्य में संक्रमण की दर 1.06 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत से अधिक चल रही है।