रामनगर (उत्तराखंड): उत्तराखंड के रामनगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पंजाबी कॉलोनी निवासी स्कूल संचालक और कारोबारी पंकज बंसल रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। सोमवार सुबह वह स्कूटी से काशीपुर के लिए निकले थे, लेकिन घर से महज आठ से दस किलोमीटर दूर हाईवे किनारे उनकी स्कूटी, हेलमेट और मोबाइल फोन लावारिस हालत में मिले। इसके बाद उनकी पत्नी रीना बंसल को पंकज के ही नंबर से एक मैसेज मिला, जिसमें 75 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी।
परिजनों के मुताबिक, पंकज बंसल शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय होने के साथ-साथ गोल्ड ट्रेडिंग का काम भी करते हैं। सोमवार सुबह करीब 10:45 बजे वह कुछ पैसों के साथ स्कूटी से काशीपुर जाने के लिए निकले थे और उन्होंने एक घंटे में लौट आने की बात कही थी। लेकिन जब दोपहर 12 बजे पत्नी रीना ने उन्हें कॉल किया तो फोन की घंटी तो बजी, लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं की।
लगातार कॉल न उठने से परेशान रीना ने अपने भाई और चचेरे भाई को साथ लिया और पति की तलाश में निकल पड़ीं। खोजबीन के दौरान हल्दुआ के पास एक होटल के सामने पंकज की स्कूटी और हेलमेट मिला, लेकिन वह खुद वहां मौजूद नहीं थे। उसी समय रीना के मोबाइल पर पंकज के ही नंबर से एक टेक्स्ट मैसेज आया, जिसमें लिखा था – “75 लाख रुपये दे जा, अपना आदमी ले जा।”
घटना की गंभीरता को देखते हुए रीना बंसल ने रात में कोतवाली पहुंचकर काशीपुर निवासी तीन संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों नामजद आरोपियों के विरुद्ध फिरौती के लिए अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस लापता कारोबारी की तलाश में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। यह घटना क्षेत्र में सनसनी का कारण बन गई है और लोगों में भय और चिंता का माहौल व्याप्त है।