शहर में रेव पार्टियों का चलन तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन यह चलन अब कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बनता जा रहा है। कई ऐसे होटल हैं जो बिना लाइसेंस के संचालन कर रहे हैं और शाम ढलते ही इन होटलों में रेव पार्टियां आयोजित की जाती हैं। इन आयोजनों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं और उन्हें खुलेआम नशे का सामान परोसा जाता है।
हाल ही में शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में ऐसी ही पार्टी की सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। सिविल लाइंस कोतवाली के प्रभारी और प्रशिक्षु आईपीएस कुश मिश्रा को जानकारी मिली कि रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित एक नामी होटल में प्रतिदिन शाम होते ही रेव पार्टी शुरू हो जाती है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार रात एएसपी कुश मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ छापा मारा।
छापेमारी के दौरान होटल के अंदर का नजारा चौंकाने वाला था। होटल में बड़ी संख्या में युवक-युवतियां नशे की हालत में पाए गए। शराब और अन्य नशीले पदार्थ खुलेआम परोसे जा रहे थे। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि इनमें से कई छात्र एक प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थान से ताल्लुक रखते हैं।
एएसपी कुश मिश्रा ने मौके पर ही होटल स्टाफ को कड़ी फटकार लगाई और शराब परोसने का लाइसेंस दिखाने को कहा गया, लेकिन स्टाफ कोई भी वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर पाया। इसके बाद एएसपी ने होटल के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए और लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
एएसपी ने यह भी बताया कि शहर के अन्य होटलों में भी इसी तरह की अवैध गतिविधियों की शिकायतें मिली हैं। जल्द ही उन पर भी छापा मारकर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
शहर में इस तरह की गतिविधियों से न केवल युवा पीढ़ी को नुकसान हो रहा है, बल्कि सामाजिक माहौल भी प्रभावित हो रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई से उम्मीद की जा रही है कि अन्य होटल संचालकों को भी सबक मिलेगा और अवैध रेव पार्टियों पर लगाम कसी जा सकेगी।