देहरादून, उत्तराखंड – राज्य की राजधानी देहरादून स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा एक बार फिर सुर्खियों में है। रविवार को यहां नशे में धुत युवक-युवतियों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पत्थर, बेल्ट और लात-घूंसे चलते साफ देखे जा सकते हैं।
तीन युवक पुलिस हिरासत में, स्कूटी भी सीज
पुलिस ने वायरल वीडियो का स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की। स्कूटी नंबर के आधार पर तीन युवकों की पहचान की गई, जिन्हें हिरासत में लिया गया है। पकड़े गए युवकों के नाम प्रमोद सिंह, आकाश सिंह और गौरव रावत हैं, जो पौड़ी गढ़वाल के ग्राम झलपड़ी, श्रीकोट के निवासी बताए जा रहे हैं। तीनों को राजपुर थाना क्षेत्र के आईटी पार्क चौकी में बुलाकर उनकी स्कूटी को सीज कर दिया गया है।
विवाद की शुरुआत आपत्तिजनक टिप्पणी से
चौकी प्रभारी दीपक द्विवेदी के अनुसार, यह झगड़ा 10 अप्रैल को हुआ जब युवक और युवतियां अलग-अलग समूहों में सहस्त्रधारा घूमने आए थे। इस दौरान एक युवक ने युवती पर कोई टिप्पणी की, जिससे बहस शुरू हो गई। बहस के दौरान युवक ने युवती को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया। वीडियो में युवती को भी युवक पर पलटवार करते देखा जा सकता है।
अभी तक युवतियों की पहचान नहीं, तहरीर का इंतजार
अब तक युवतियों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि यदि युवती की ओर से कोई तहरीर दी जाती है, तो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
सहस्त्रधारा और मालदेवता में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
घटना के बाद एक बार फिर पर्यटक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। सहस्त्रधारा और मालदेवता जैसे क्षेत्रों में सप्ताहांत पर भारी भीड़ उमड़ती है, लेकिन वहां पुलिस की कोई स्थायी या पर्याप्त तैनाती नहीं होती। न तो किसी प्रकार की बैरिकेडिंग की जाती है और न ही यातायात नियंत्रण के इंतजाम होते हैं।
शराबखोरी और जाम बनी आम समस्या
इन क्षेत्रों में खुलेआम शराब पीने की घटनाएं आम हो गई हैं, जिससे माहौल अक्सर बिगड़ जाता है। कई बार मामूली कहासुनी बड़ी घटनाओं का रूप ले लेती है। वहीं, लोग अपने वाहनों को अनियंत्रित ढंग से पार्क कर देते हैं, जिससे भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। पुलिस की ओर से कभी-कभार चालान काटकर खानापूर्ति की जाती है, लेकिन ठोस कार्रवाई न होने से ऐसे हालात बार-बार उत्पन्न हो रहे हैं।
यह भी पढें- बैसाखी पर्व पर राज्यपाल ने डोईवाला गुरुद्वारे में टेका मत्था, दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं