गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड के चमोली जिले में ज्योतिर्मठ के तपोवन-सुभांई भविष्य बदरी मोटर मार्ग पर एक जली हुई कार और दो लोगों की रहस्यमयी मौत ने सनसनी फैला दी है। बीते दिनों चांचडी गांव के पास एक कार में महिला का अधजला शव मिलने के बाद अब उसी मामले में एक बड़ा मोड़ आया है। गुरुवार को पास के जंगल में कार स्वामी संतोष कुमार सेनापति का शव भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार मृतक और मृतका दोनों कर्नाटक के रहने वाले थे और पिछले तीन महीनों से तपोवन क्षेत्र के ढाक गांव स्थित एक होमस्टे में साथ रह रहे थे। मृत महिला की पहचान श्वेता सेनापति के रूप में हुई है। दोनों के बीच भाई-बहन का रिश्ता बताया जा रहा है।
शुरुआत ऐसे हुई थी घटना की परतें खुलने की
मंगलवार को जब चांचडी गांव के पास एक कार पूरी तरह से जलकर राख मिली, तो उसमें एक महिला का शव भी था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार स्वामी संतोष कुमार सेनापति को तलाशना शुरू किया, जो घटनास्थल से लापता था। इसके बाद से ही पुलिस को मामले में साजिश की आशंका सताने लगी।
घटनास्थल से एक कीटनाशक दवा की खाली शीशी बरामद हुई, जिससे पुलिस को शक हुआ कि यह केवल एक हादसा नहीं बल्कि आत्महत्या या हत्या की साजिश भी हो सकती है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन संतोष ने बताया था कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब है, जिसके चलते वे कार में ही रुके थे।
ड्रोन और खोजी दस्ते से चला सर्च ऑपरेशन
संतोष की तलाश में पुलिस ने एसडीआरएफ और आईटीबीपी की मदद ली। ड्रोन के माध्यम से आसपास के इलाकों में तलाशी ली गई। आखिरकार गुरुवार को जंगल के एक हिस्से से उसका शव भी बरामद कर लिया गया। शव की स्थिति और आसपास मिले सबूतों से यह आशंका जताई जा रही है कि उसने पहले कार में आग लगाई और फिर जंगल में जाकर आत्महत्या कर ली।
जांच के लिए टीम बेंगलुरु और विशाखापत्तनम रवाना
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम बेंगलुरु और विशाखापत्तनम भेजी है, जहां से दोनों मृतकों का संबंध था। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस त्रासदी के पीछे कोई पारिवारिक या मानसिक कारण तो नहीं।
फिलहाल कई सवालों के जवाब बाकी
पुलिस फिलहाल हर एंगल से जांच कर रही है—क्या यह आत्महत्या है, हत्या है, या फिर कोई और गहरी साजिश? आने वाले दिनों में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स से मामले में और खुलासे हो सकते हैं। चमोली की यह रहस्यमयी घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।