NE

News Elementor

What's Hot

Uttarakhand में डिजिटल तकनीक के साथ बदलेगा राशन वितरण का सिस्टम, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर से हुई पहल

मंगलौर: प्रदेश की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों में ई-पॉश मशीनों के माध्यम से राशन वितरण की नई प्रणाली का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया। मंगलौर कृषि उत्पादन मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस योजना की विधिवत शुरुआत की गई। मंत्री

मंगलौर: प्रदेश की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों में ई-पॉश मशीनों के माध्यम से राशन वितरण की नई प्रणाली का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया। मंगलौर कृषि उत्पादन मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस योजना की विधिवत शुरुआत की गई।

मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यह नई व्यवस्था उन लाभार्थियों के लिए भी राहतदायक साबित होगी, जिनके फिंगरप्रिंट या आइरिस स्कैन मिलान में असमर्थ रहते थे। अब ऐसे लोग भी बिना किसी परेशानी के राशन प्राप्त कर सकेंगे।

डिजिटल इंडिया की ओर एक और कदम

मंत्री आर्या ने इसे “डिजिटल इंडिया” मिशन की दिशा में एक मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि मई माह से इस प्रणाली को पूरे राज्य में लागू किया जाएगा। इस तकनीक के जरिए उपभोक्ताओं और राशन डीलरों के बीच पारदर्शिता कायम रहेगी, साथ ही राशन के वजन और गुणवत्ता में भी सुधार होगा।

केंद्र सरकार कर रही निगरानी

ई-पॉश मशीनों से वितरित होने वाले खाद्यान्न की निगरानी केंद्र सरकार स्वयं कर रही है। इससे प्रणाली की विश्वसनीयता और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।

राशन डीलरों को भी मिलेगा पूरा लाभ

मंत्री ने बताया कि प्रदेश के सभी गोदामों में अब इलेक्ट्रॉनिक कांटे स्थापित किए गए हैं, जिससे राशन विक्रेताओं को सही तौल में पूरा राशन मिलेगा। इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार ने राशन डीलरों को प्रति क्विंटल ₹180 का लाभांश देने का प्रस्ताव भी शासन को भेजा है।

पांच डीलरों को ई-पॉश मशीनें सौंपी गईं

कार्यक्रम के दौरान मंत्री रेखा आर्या ने पांच राशन डीलरों को ई-पॉश मशीनें वितरित कीं। साथ ही, अस्थायी रूप से स्थापित दुकान से पांच लाभार्थियों को गेहूं और चावल बांटकर इस प्रणाली का प्रदर्शन भी किया गया।

उपस्थित रहे कई गणमान्य व्यक्ति

इस अवसर पर खाद्य आयुक्त एचसी सेमवाल, अपर आयुक्त पीएस पांगती, उप आयुक्त राहुल शर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

मंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद राशन डीलरों को आश्वस्त किया कि उनके खातों में जल्द ही लाभांश की राशि भेज दी जाएगी।

यह भी पढें- हल्द्वानी में मिठाई की दुकानों पर चला प्रशासन का डंडा: गंदगी, चूहे और कॉक्रोज देख उड़े होश, तीन दुकानों के लाइसेंस रद्द

Doon Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read