देहरादून में बोलेरो वाहन पर ‘उत्तराखंड शासन’ की फर्जी नेम प्लेट लगाकर सरेआम दबंगई दिखाने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने शहर की सड़कों पर खिलौने की पिस्टल लहराते हुए खुलेआम गुंडई की, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में साफ देखा गया कि बोलेरो में सवार युवक हाथों में पिस्टल लहराते हुए सड़क पर लोगों को डराने का प्रयास कर रहे थे।
एसएसपी अजय सिंह ने इस वीडियो का स्वत: संज्ञान लिया और तुरंत संबंधित थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में तीनों आरोपितों को दबोच लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान मोहम्मद असलम, बिलाल हुसैन (दोनों निवासी हरभजवाला) और दानिश (निवासी मेहुंवाला माफी खादर) के रूप में हुई है। इन्हें आइएसबीटी क्षेत्र से वाहन समेत गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि जिन पिस्टलों को आरोपी लहरा रहे थे, वे असली नहीं बल्कि खिलौने की पिस्टल थीं। साथ ही बोलेरो वाहन की जांच में यह भी सामने आया कि वह सिंचाई विभाग में अनुबंध पर लिया गया था। पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की गहन जांच जारी है।
डालनवाला में अधिवक्ता के घर चोरी, चांदी के बर्तन, रसोई के नल व कीमती कपड़े उड़ाए
वहीं दूसरी ओर देहरादून के पाश इलाकों में शुमार डालनवाला से एक चौंकाने वाली चोरी की घटना सामने आई है। अधिवक्ता डॉ. माला भारतीय, जो राजपुर रोड स्थित डालनवाला की निवासी हैं, उनके बंद घर को निशाना बनाकर चोरों ने चांदी के बर्तन, रसोई के नल और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।
डॉ. माला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पिता के निधन के चलते उन्हें रामनगर जाना पड़ा, जिसके चलते घर कुछ समय के लिए बंद था। 29 मार्च को जब वह वापस लौटीं, तो देखा कि घर का मुख्य द्वार टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो अलमारियां खुली हुई थीं और सारा सामान बिखरा पड़ा था।
जांच करने पर पता चला कि चोर रसोई से दोनों नल, मंदिर में रखे चांदी के बर्तन, कीमती कपड़े और अन्य सामान लेकर फरार हो गए हैं। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। शहर कोतवाल चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।