देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की जान चली गई। यह हादसा छिद्दरवाला के पास उस वक्त हुआ जब स्कूटी पर सवार होकर एक पिता और बेटा हरिद्वार की ओर जा रहे थे। मृतकों की पहचान बिजनौर निवासी 54 वर्षीय नहीम और उनके 18 वर्षीय पुत्र समीर के रूप में की गई है।
जानकारी के मुताबिक, देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रही स्कूटी को छिद्दरवाला में पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सड़क पर पलट गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने स्कूटी को रौंद दिया। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नहीम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि समीर ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। रायवाला थाना प्रभारी बीएल भारती ने बताया कि तीनों वाहन—स्कूटी, स्कॉर्पियो और ट्रक—देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि समीर देहरादून में रहकर पढ़ाई करता था, जबकि पिता नहीम बिजनौर से उससे मिलने आए थे। दोनों साथ में कहीं जा रहे थे कि यह दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस अब स्कॉर्पियो चालक की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढें- हरिद्वार के ज्वालापुर में बुलडोजर की कार्रवाई: यूपी सिंचाई विभाग की जमीन से मजार हटाई गई