देहरादून। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल की पूर्णता के अवसर पर राजनीतिक नियुक्तियों का सिलसिला तेज कर दिया है। इस क्रम में शुक्रवार देर रात मुख्यमंत्री ने 18 और भाजपा नेताओं को विभिन्न आयोगों, प्राधिकरणों, परिषदों और समितियों में दायित्व सौंपे। इससे पहले 1 अप्रैल को 20 नेताओं को दायित्व मिल चुके थे। अब तक कुल 55 नेताओं को विभिन्न पदों की जिम्मेदारी दी जा चुकी है।
राजनीतिक गलियारों में बीते कुछ दिनों से मंत्रिमंडल विस्तार और दायित्व वितरण की चर्चाएं तेज थीं। नवरात्र के शुभ अवसर पर शुरू हुए इस दायित्व वितरण क्रम के तहत भाजपा नेतृत्व द्वारा चयनित नामों में से अब तक 38 नेताओं को जिम्मेदारी मिल चुकी है।
सूत्रों की मानें तो अभी भी कई अहम विभागों और निगमों जैसे गढ़वाल मंडल विकास निगम, कुमाऊं मंडल विकास निगम, बदरी-केदार मंदिर समिति, फिल्म विकास परिषद आदि में नियुक्तियां बाकी हैं। ऐसे में जल्द ही एक और सूची जारी होने की संभावना जताई जा रही है।
दूसरी सूची में शामिल प्रमुख नाम और पद
शुक्रवार देर रात मुख्यमंत्री की ओर से जारी सूची में 16 उपाध्यक्ष, एक अध्यक्ष और एक सह-अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने जानकारी दी कि इन नियुक्तियों के जरिए सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और अनुश्रवण को और बेहतर बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है।
नई सूची में नियुक्त हुए नेता और उनके पद:
- बलवीर घुनियाल – जड़ी-बूटी सलाहकार समिति
- सुरेंद्र मोघा – उत्तराखंड पशु कल्याण बोर्ड
- भुवन विक्रम डबराल – जड़ी-बूटी सलाहकार समिति
- सुभाष बड़थ्वाल – राज्य निर्माण आंदोलनकारी सम्मान परिषद
- पुनीत मित्तल – नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद
- गिरीश डोभाल – प्रदेशीय मौन परिषद
- गीताराम गौड़ – उत्तराखंड जनजाति सलाहकार परिषद (उपाध्यक्ष)
- डा. जयपाल – उत्तराखंड राज्य उच्च शिक्षा उन्नयन समिति
- देशराज कर्णवाल – समाज कल्याण योजनाएं एवं अनुश्रवण समिति
- अजीत चौधरी – उत्तराखंड राज्य किसान आयोग
- प्रताप सिंह पंवार – राज्य औषधीय पादप बोर्ड
- जगत सिंह चौहान – राज्य स्तरीय लघु सिंचाई सलाहकार समिति
- शंकर कोरंगा – राज्य स्तरीय जलागम परिषद
- महेश्वर सिंह महरा – चाय विकास सलाहकार परिषद
- नवीन वर्मा – वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद
- अशोक नबयाल – उत्तराखंड जनजाति सलाहकार परिषद (उपाध्यक्ष)
- गीता रावत – राज्य स्तरीय सतर्कता समिति (अध्यक्ष)
- सरदार मनजीत सिंह – प्रदेश स्तरीय गन्ना विकास सलाहकार समिति (सह-अध्यक्ष)
धामी सरकार की यह पहल न केवल संगठनात्मक मजबूती की दिशा में उठाया गया कदम है, बल्कि इससे विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों की निगरानी और क्रियान्वयन को भी गति मिलेगी।
यह भी पढें- उत्तराखंड में भूकंप के झटकों से दहशत, उत्तरकाशी रहा केंद्र, कोई नुकसान नहीं