ज्वालापुर में दिनदहाड़े हमला और फायरिंग से फैली दहशत
हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में शनिवार दोपहर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के एक छात्र पर जानलेवा हमला हुआ। स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने पहले लाठी-डंडों से उस पर हमला किया और फिर हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जबकि अन्य हमलावर फरार हो गए।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने बचाई जान
घटना सराय रोड पर हुई, जहां बी. फार्मा तृतीय वर्ष के छात्र उज्जवल को हमलावरों ने घेरकर बेरहमी से पीटा। उज्जवल उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना का निवासी है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में घेराबंदी की गई।
मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, दो गिरफ्तार
शनिवार देर रात सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा और कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट की अगुवाई में पुलिस टीम ने जटवाड़ा पुल के पास नहर पटरी मार्ग पर आरोपियों की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में निष्कर्ष त्यागी उर्फ ध्रुव के पैर में गोली लगी, जिसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही पुलिस ने उदयराज को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया।
आईटीबीपी में तैनात हैं आरोपियों के पिता
पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पिता आईटीबीपी में हेड कांस्टेबल के पद पर दिल्ली में तैनात हैं। निष्कर्ष त्यागी और उदयराज अपने अन्य साथियों के साथ स्कॉर्पियो कार में हरिद्वार घूमने आए थे। पुलिस ने उनके पास से दो पिस्टल बरामद की हैं।
पुलिस ने काले स्कॉर्पियो का किया पीछा
घटना के बाद पुलिस ने काले रंग की स्कॉर्पियो कार की तलाश शुरू की। रात में ज्वालापुर पुलिस ने जटवाड़ा पुल के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध गाड़ी देखी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन चालक बैरिकेड तोड़कर नहर पटरी से बहादराबाद की ओर भाग निकला। पुलिस ने तत्काल बहादराबाद पुलिस को सूचना दी और पीछा करना शुरू किया। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी घायल हो गया और दो को गिरफ्तार कर लिया गया।
फरार बदमाशों की तलाश जारी
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि अब भी पांच हमलावर फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है। विभिन्न इलाकों में छापेमारी की जा रही है और जल्द ही फरार बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि इस घटना से जुड़े सभी आरोपियों को जल्द ही कानून के दायरे में लाया जाएगा।
यह भी पढें- चारधाम यात्रा मार्ग पर लगाए जाएंगे 50 हेल्थ एटीएम, स्क्रीनिंग पॉइंट पर भी होगी जांच