हरिद्वार, चैत्र अमावस्या 2025 – चैत्र अमावस्या के शुभ अवसर पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्म कुंड समेत विभिन्न गंगा घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान गंगा में गिर रहे नालों को लेकर श्रद्धालुओं और प्रशासन ने चिंता जताई। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने नगर निगम और सिंचाई विभाग को इन नालों के बहाव की दिशा बदलने और जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
गंगा की स्वच्छता पर गहन मंथन
जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में गंगा की स्वच्छता, अवैध अतिक्रमण, मूर्ति विसर्जन, प्लास्टिक प्रतिबंध और जल प्रदूषण रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रेम नगर आश्रम घाट, खड़खड़ी और अन्य स्थानों पर नालों से गिर रहे गंदे पानी पर विशेष चिंता व्यक्त की गई।
नालों के बहाव की दिशा बदली जाएगी
गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य से नगर निगम और सिंचाई विभाग को निर्देशित किया गया कि वे नालों के बहाव की दिशा बदलने की योजना तैयार करें और नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कास्सावान नाले में आपत्तिजनक सामग्री डाले जाने पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने नगर निगम को महीने में कम से कम दो बार निरीक्षण करने और स्थिति न सुधरने पर निरीक्षण की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
अवैध अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई
गंगा घाटों और नालों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए नियमित निरीक्षण करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं।
पूजा सामग्री और कूड़ा फेंकने की समस्या पर विशेष ध्यान
बैठक में पुलों से गंगा नदी, नहरों और अन्य जल स्रोतों में यात्रियों द्वारा कूड़ा और पूजा सामग्री फेंकने की समस्या पर भी विचार किया गया। इसे रोकने के लिए पुलों पर जाल लगाने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए नगर निगम और हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
सफाई अभियान और प्लास्टिक प्रतिबंध के आदेश
नगर निगम को निर्देशित किया गया कि वह रोस्टर बनाकर सफाई अभियान चलाए और सार्वजनिक स्थलों पर मूर्ति विसर्जन के लिए निर्देशात्मक बोर्ड लगाए। घाटों के आसपास सिंगल-यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश भी जारी किया गया।
इस बैठक में डीएफओ वैभव कुमार सिंह, नगर आयुक्त नंदन कुमार, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढें- उत्तराखंड: मां पूर्णागिरि x में रोपवे निर्माण को बड़ा झटका, कंपनी का अनुबंध रद्द करने का नोटिस, जानिए कारण