हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में सोमवार सुबह एक जोरदार धमाके से हड़कंप मच गया। यह विस्फोट पटाखा बनाने के दौरान हुआ, जिससे मकान की छत उड़ गई और दीवारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
पटाखा निर्माण के दौरान हुआ भीषण धमाका
घटना सोमवार सुबह करीब 7:45 बजे लोधामंडी क्षेत्र में हुई। यहां रहने वाला आजाद नामक व्यक्ति अपने मकान की पहली मंजिल पर पटाखे बनाने का कार्य कर रहा था। इसी दौरान अचानक विस्फोटक सामग्री में आग लग गई और जबरदस्त धमाका हो गया। विस्फोट इतना तीव्र था कि कमरे की छत पूरी तरह उड़ गई, जबकि दीवारें भी गिर पड़ीं। धमाके की गूंज दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए।
मलबे में दबा व्यक्ति, स्थानीय लोगों ने बचाई जान
धमाके के बाद जब स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि आजाद मलबे के नीचे दबा हुआ था और गंभीर रूप से घायल था। लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और किसी तरह उसे मलबे से बाहर निकाला। इसके बाद 108 एंबुलेंस को बुलाया गया और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।
पुलिस जांच में सामने आई विस्फोट की वजह
घटना की सूचना मिलते ही ज्वालापुर कोतवाल प्रदीप बिष्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच में पता चला कि यह धमाका पटाखा बनाने में उपयोग होने वाली विस्फोटक सामग्री में आग लगने के कारण हुआ। हादसे के वक्त आजाद की पत्नी घर से बाहर थी, जबकि बच्चे मकान के निचले हिस्से में मौजूद थे, जिससे वे किसी बड़े खतरे से बच गए।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आजाद पटाखा बनाने के लिए विस्फोटक सामग्री कहां से लाया था और क्या उसके पास इसका कानूनी लाइसेंस था या नहीं। इस हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है, जबकि प्रशासन भी पूरी सतर्कता बरत रहा है।
यह भी पढें- ऋषिकेश बैराज जलाशय में युवक और युवती के शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी