ऋषिकेश: देहरादून जनपद के ऋषिकेश बैराज जलाशय में दो शव मिलने से हड़कंप मच गया। लक्ष्मण झूला थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान 28 वर्षीय रोहित पंवार, निवासी स्वीत गांव, पौड़ी गढ़वाल, और 28 वर्षीय नीमा देवी, निवासी हिंडोलाखाल, देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है।
जलाशय में मिले शव, जांच में जुटी पुलिस
एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि लक्ष्मण झूला थाना पुलिस को सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम तुरंत बैराज जलाशय पहुंची। वहां से टीम ने क्रमशः एक पुरुष और एक महिला के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फिर परिजनों को सौंप दिया।
गायब थे दोनों, गुमशुदगी दर्ज थी
लक्ष्मण झूला थाने के एएसआई भानु प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि रोहित पंवार दिल्ली की एक कंपनी में कार्यरत था और 1 मार्च को ऋषिकेश पहुंचा था। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया और वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने दिल्ली में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि रोहित गंगा में कैसे पहुंचा।
वहीं, नीमा देवी भी कुछ दिनों से लापता थी। हिंडोलाखाल थाना प्रभारी नरेंद्र गहलावत ने बताया कि उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी और जांच में सामने आया था कि वह देवप्रयाग संगम पर नहाने के दौरान गंगा में बह गई थी। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन अब उसका शव ऋषिकेश बैराज जलाशय में मिला है।
संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, पुलिस हर पहलू की जांच में जुटी
दोनों की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इस पर अभी पुलिस पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाई है। प्राथमिक तौर पर यह पानी में डूबने का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। दोनों के बीच क्या संबंध था और वे एक ही स्थान पर कैसे पहुंचे, इन सवालों के जवाब तलाशे जा रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से छानबीन कर रही है।
यह भी पढें- चारधाम यात्रा: इस बार बदरी-केदार धाम में VIP श्रद्धालुओं से नहीं लिया जाएगा शुल्क, तैयारियों की होगी समीक्षा