हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपनी छह महीने की जुड़वां बच्चियों की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने इस हृदयविदारक अपराध का खुलासा करते हुए आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है।
मां की कम उम्र बनी मासूमों की जान की दुश्मन
पुलिस जांच में सामने आया कि 19 वर्षीय मां, शिवांगी, बच्चियों की परवरिश को लेकर मानसिक तनाव में थी। कम उम्र में मातृत्व की जिम्मेदारी निभाने में खुद को असमर्थ पाकर वह परेशान रहने लगी थी। घटना के दिन, जब दोनों बच्चियां लगातार रो रही थीं, तो वह इस दबाव को सहन नहीं कर सकी और गुस्से में आकर उनका गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।
पति के घर से बाहर रहने के दौरान घटी घटना
महेश सकलानी, जो पेशे से एक फैक्ट्री कर्मी हैं, अपनी ड्यूटी पर गए हुए थे। इसी दौरान शिवांगी ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को दिए बयान में उसने पहले कहा कि वह दूध लेने के लिए बाहर गई थी और जब लौटी तो बच्चियां बेहोश मिलीं। घबराकर वह उन्हें अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा, मां ने कबूला अपराध
शुरुआती जांच के दौरान कोई संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई, लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई, तो शक की सुई मां की ओर घूम गई। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो शिवांगी ने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह लगातार बढ़ती जिम्मेदारियों से तंग आ चुकी थी और बच्चियों की देखभाल कर पाना उसके लिए मुश्किल हो रहा था।
पुलिस ने आरोपी मां को किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि पुलिस ने शिवांगी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। यह मामला समाज के लिए एक गहरी सोच का विषय है, जहां कम उम्र में शादी और मातृत्व की जिम्मेदारी कई बार गंभीर परिणाम दे सकती है।
यह भी पढें- टिहरी में संदिग्ध परिस्थितियों में जुड़वां बच्चियों की मौत, पिता ने जताई हत्या की आशंका