उत्तराखंड के टिहरी जिले में छह महीने की जुड़वां बच्चियों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। बच्चियों के पिता ने इस घटना को हत्या करार देते हुए पुलिस से जांच की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
ड्यूटी पर गए थे पिता, घर पर अकेली थीं मां और बच्चियां
मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के चंबा थाना क्षेत्र के ग्राम हवेली निवासी महेश सकलानी हरिद्वार में सिडकुल स्थित राकमैन कंपनी में कार्यरत हैं। वह अपने परिवार के साथ ज्वालापुर के धीरवाली भैरव मंदिर के पास एक फ्लैट में रहते हैं।
शुक्रवार सुबह महेश अपनी ड्यूटी पर गए थे, जबकि घर पर उनकी पत्नी और छह महीने की जुड़वा बच्चियां मौजूद थीं। सुबह करीब 10:30 बजे महेश की पत्नी बच्चियों को सुलाकर दूध लेने पास की दुकान गईं। जब वह वापस लौटीं तो उन्होंने दोनों बच्चियों को अचेत अवस्था में पाया।
अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित की गईं बच्चियां
घबराई मां ने बच्चियों को काफी हिलाने-डुलाने की कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद वह आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गईं, जहां डॉक्टरों ने बच्चियों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जब बच्चियों को देवभूमि अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
बच्चियों की अचानक हुई मौत से परिवार और स्थानीय लोग स्तब्ध हैं। पिता महेश सकलानी ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है। उनकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टिहरी के जड़धार गांव में खेत में आग लगने से महिला की मौत
टिहरी जिले के चंबा ब्लॉक स्थित जड़धार गांव में शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में सूखी घास जलाने के दौरान एक महिला आग की चपेट में आ गई, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई।
आग की लपटों में घिरी महिला, ग्रामीणों ने की बचाने की कोशिश
शुक्रवार शाम गांव की एक महिला खेत में सूखी घास जला रही थी, तभी आग ने विकराल रूप ले लिया। तेज हवा के कारण लपटें महिला के कपड़ों तक पहुंच गईं और देखते ही देखते वह आग की चपेट में आ गईं।
महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण और उनके परिजन मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक महिला करीब 70 प्रतिशत झुलस चुकी थी।
अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम
घटना के बाद ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस की सहायता से महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खाड़ी पहुंचाने की कोशिश की। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
पुलिस को दी गई सूचना
महिला की दर्दनाक मौत के बाद परिवार और गांव में मातम छा गया है। परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढें- युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब देहरादून पहुंचे, कार्यकारिणी बैठक में लेंगे भाग