NE

News Elementor

What's Hot

युवराज सिंह ने बेटे का किया नामकरण, ये रखा छोटे युवराज का नाम

Yuvraj Singh ने आज यानी 19 जून को father’s day के मौके पर अपने बेटे का नामकरण किया है। Yuvraj Singh इसी साल पिता बने हैं, उनकी पत्नी हेजल कीच ने 26 जनवरी 2022 को बेटे को जन्म दिया था। अपनी पत्नी और बेटे के साथ खूबसूरत तस्वीर शेयर करते

Yuvraj Singh ने आज यानी 19 जून को father’s day के मौके पर अपने बेटे का नामकरण किया है। Yuvraj Singh इसी साल पिता बने हैं, उनकी पत्नी हेजल कीच ने 26 जनवरी 2022 को बेटे को जन्म दिया था। अपनी पत्नी और बेटे के साथ खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए Yuvraj Singh ने अपने बच्चे का नाम जग जाहिर किया है, साथ ही उन्होंने father’s day के मौके पर अपने पिता बनने का अनुभव भी साझा किया

बता दें कि Yuvraj Singh ने अपने पिता बनने की खबर अपने Fans के साथ Social media पर ही साझा की थी। अब लगभग 6 महीने के बाद उन्होंने अपने बेटे का नामकरण किया है, अपनी पत्नी और बेटे के साथ बेहद प्यारी तस्वीर साझा करते हुए Yuvraj Singh ने बताया कि उनके बेटे का नाम Orion Keech Singh रखा गया है। उन्होंने Caption में लिखा,

वहीं, Yuvraj Singh और Hazel Keech ने 30 नवंबर 2016 को शादी की थी। उनकी शादी होने का किस्सा जितना दिलचस्प है, उतना ही अब उनके बेटे के नामकरण की स्टोरी भी मजेदार है। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए Interview के दौरान Yuvraj Singh ने अपने पिता बनने के अनुभव के साथ बताया कि आखिर क्यों उन्होंने अपने बेटे नाम Orion रखा है।

यह भी पढ़ें – *दिनेश कार्तिक को लेकर गंभीर ने कह डाली गलत बात तो भड़क गए सुनील गावस्कर, वही पर लगा दी क्लास।*

आपको बता दें कि यूवी ने कहा है कि, Orion एक तारा नक्षत्र है और माता-पिता के लिए आपका बच्चा आपका सितारा है। जब हेज़ल गर्भवती थी और Hospital में सो रही थी तो मैं कुछ Episode देख रहा था जहाँ ये नाम आया और हेज़ल को यह तुरंत पसंद आ गया। मैं चाहता था कि हेज़ल का उपनाम भी बच्चे के नाम पर आए, इसलिए ये नाम रखा गया है।”

Doon Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read