Demo

उत्तरप्रदेश से बहुत सामने आ रही है। जहाँ खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव हरपुर से 3 May को लापता 3 वर्षीय मासूम काजल की उसी दिन गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। आपको बता दे की आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आपको बता दे की बच्ची के पिता से रंजिश के चलते आरोपी Pradeep और उसके साढू Virendra द्वारा पहले तो मासूम बच्ची पर बाइक चढ़ाई गई, हालांकि खाली इतना ही नहीं बल्कि उसके बाद फिर घर ले जाकर गला दबाकर मार डाला था। उसके बाद रात में शव को जंगल में लेकर गए और सरकारी नलकूप के वोरबेल में फेंक दिया।

वही, जिसके पांच महीने बाद Police द्वारा Pradeep और उसके साढू Virendra को पकड़ा गया तो पूछताछ के समय दोनों ने हकीकत बयां कर दी। उनकी निशानदेही पर Police द्वारा शनिवार को वोरबेल से काजल की हड्डियां भी बरामद कर लीं गई। कहा जा रहा है की हड्डियों का DNA परीक्षण होगा।

Share.
Leave A Reply