Demo

Uttar Pradesh से एक बड़ी खबर सामने आई है बताया गया है कि Uttar Pradesh के गाजीपुर में एक शख्स ने सास के सामने ही पत्नी की सब्जी काटने वाले चाकू से गोदकर हत्या कर दि बताया गया है कि हत्या को अंजाम देने से पहले आरोपी ने अपनी सास को जमकर पीटा था पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के सहेली गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के एक युवक ने सब्जी काटने वाले चाकू से अपनी ही पत्नी पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया और वहां से फरार हो गया वहीं, ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू करते ही फरार आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया

यह भी पढ़े- Interview में Malaika Arora ने अपने और Arjun Kapoor के रिश्ते के बारे में की ये बात, पढ़िए पूरी खबर।

वहीं, इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया है कि आरोपी पति प्रेम कुमार बिंद ससुराल एक बीघा जमीन उसके नाम पर कराने के लिए पत्नी पर दबाव बना रहा था लेकिन जब वह उसे दिलाने में असफल रहे तो गुस्से में उसने पत्नी पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी वहीं, अब पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है एसपी सिटी द्वारा बताया गया है कि पत्नी की हत्या करने से पहले उसने अपनी सास के साथ भी मारपीट की थी।

Share.
Leave A Reply