Demo

आज की यह खबर उत्तर प्रदेश से सामने आ रही है. जहां हम आपको सूत्रों के मुताबिक बताने जा रहे हैं कि Ram Mandir की सुरक्षा President व Parliament House की तर्ज पर होगी। बता दे की सुरक्षा का प्लान CISF ने तैयार किया है। इस प्लान में 8 बिंदुओं पर खास फोकस किया गया है। साथ ही वही Ram Mandir की सुरक्षा में आधुनिक सुरक्षा उपकरणों का ज्यादा इस्तेमाल किया जाएगा। परिसर में बंदूकधारी कम नजर आएंगे, बावजूद इसके सुरक्षा अभेद्य होगी। वही, CISF ने State Government को अहम सुझाव दिए जिसके बाद Ram Mandir की सुरक्षा योजना बनकर तैयार हुई। अब इसका क्रियान्यवन भी शुरू हो चुका है।

साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि Ram Mandir Complex के सुरक्षा प्लान में हर बारीकियों को ध्यान में रखा गया है। खासतौर पर भीड़ और थ्रेट परसेप्शन का आकलन कर CISF ने सुरक्षा से संबंधित सुझाव दिए हैं। वहीं, CISF को इस काम के लिए इसलिए चुना गया, क्योंकि इस Central Force के पास Tirupati Temple, Shirdi Sai Baba Temple, Gorakhnath Temple, Mahakaleshwar Temple, Kashi Vishwanath Temple और Mahabodhi की सुरक्षा का अनुभव है। राममंदिर की सुरक्षा के लिए थ्रेट परसेप्शन तैयार करने के लिए local Police, Intelligence Agency समेत अलग-अलग एजेंसियों से इनपुट लिया गया। मंदिर के लिए भीड़ नियंत्रण किस तरीके से होना चाहिए उसके लिए भी पूरा खाका तैयार किया गया है।

साथ ही आपको बता दें कि Ram Mandir की सुरक्षा के लिए CISF ने खास सुरक्षा ग्रिल लगाने का सुझाव भी दिया है, जिसे सिर्फ मंदिर के लिए ही बनाया जाएगा। वही फिलहाल मंदिर के नक्शे के मुताबिक ही वहां सुरक्षा बलों की तैनाती का सुझाव दिया गया है और उन पर निगरानी रखने के लिए भी एक खास टीम बनाने की सिफारिश CISF की ओर से की गई है। परिसर की सुरक्षा अपने उच्चस्तर पर हो इसका खास ध्यान रखा गया है। वही, CISF ने अपने सुझावों में मंदिर परिसर में तैनात होने वाले सुरक्षा बलों को समय-समय पर बदली परिस्थितियों के मुताबिक ट्रेनिंग देने के पहलू को भी शामिल किया गया है।

जानिए किन आठ बिंदुओं पर किया गया है फोकस

1-थ्रेट परसेप्शन और रिस्क एनालिसिस
2-एक्सेस कंट्रोल
3-सुरक्षा में कितने बल की जरूरत है
4-फायर सेफ्टी, डाक्यूमेंट सेफ्टी
5-आंतरिक खुफिया जानकारी
6-आपातकालीन सुरक्षा उपाय
7-क्राउड कंट्रोल मैनेजमेंट प्रोसीजर
8-स्टाफ फायर सेफ्टी ट्रेनिंग

Share.
Leave A Reply