Uttar Pradesh News- National Investigation Agency (NIA) CPI (Maoist) मामले के सिलसिले में Uttar Pradesh के Prayagraj, Varanasi, Chandauli, Azamgarh और Deoria Districts में 8 स्थानों पर छापेमारी कर रही है। उन्होंने मामले के संबंध में कई लोगों से पूछताछ भी की.
National Investigation Agency (NIA) is conducting searches at eight locations in Prayagraj, Varanasi, Chandauli, Azamgarh and Deoria districts of Uttar Pradesh in connection with a CPI (Maoist) case.
— ANI (@ANI) September 5, 2023
साथ ही वही सूत्रों के मुताबिक आपको बता दें कि दस्तावेजों और अन्य डिजिटल उपकरणों को भी स्कैन किया जा रहा है. छापेमारी शाम तक जारी रहने की उम्मीद है। फिलहाल, इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।