Demo

आज की बड़ी खबर आ रही सामने. बता दें कि Prime Minister Narendra Modi के 23 September के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए Chief Minister Yogi Adityanath Varanasi पहुंच गए हैं। Chief Minister सभी कार्यक्रमों की व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। साथ ही वही इसके बाद Chief Minister Yogi Adityanath Circuit House में समीक्षा बैठक भी करेंगे। वही, जिसके बाद Kashi Vishwanath और kaalbhairav का दर्शन-पूजन भी करेंगे।

बता दें कि Chief Minister Yogi Adityanath का हेलिकॉप्टर Karsada स्थित Atal Residential School के पास बने हेलिपैड पर उतरा। स्कूल का निरीक्षण कर निर्माण और विद्यार्थियों की सुविधा व व्यवस्था देखेंगे। वही, जिसके बाद Chief Minister Ganjari स्थित Public Meeting Place और International Cricket Stadium के शिलान्यास स्थल का निरीक्षण भी करेंगे।

वही, स्थलीय निरीक्षण के बाद CM Circuit House में बैठक कर विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। CM देर शाम Kashi Vishwanath और kaalbhairav के दर्शन करने के बाद लखनऊ लौट जाएंगे।

Share.
Leave A Reply