रायबरेली जिले में माहौल बिगाड़ने की साजिश की गई। क्षेत्र के गांव कुटकुरी मजरे बकुलिहा निवासी एक युवक ने सोशल मीडिया पर देवी देवताओं की अश्लील फोटो के साथ उनके विरुद्ध अभद्र टिप्पणी वायरल की है। देवी देवताओं के अश्लील फोटो के साथ अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण मामले को खीरों पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना अध्यक्ष देवेंद्र कुमार अवस्थी ने बताया कि कुरकुरी मजरे बकुलिहा निवासी ऋषभ कुमार ने सीताजी की अश्लील चित्र के साथ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी वायरल की है। जिसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस चौकी समेरी प्रभारी पुरुषोत्तम दास की शिकायत के आधार पर नामजद ऋषभ कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच भी की जा रही है। जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।